लालकुआं। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की कोर कमेटी की बैठक में फिटनेस सेंटर की धांधली को लेकर चिंता, ओवरलोड बंद करने और निकासी गेटों में सीसीटीवी लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता करने तथा मांगे पूरी न होने तक नदी में प्रवेश न करने का निर्णय लिया।
बेरीपड़ाव में गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के पदाधिकारियो की आयोजित बैठक में सभी 11 गेटों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने सभी प्रतिनिधियों से निकट भविष्य में गौला को चलाने को लेकर जो पूर्व में जो कमी हुई थी उसके सुझाव लिए। बैठक में फिटनेस सेंटर को लेकर हो रही धांधली को लेकर भविष्य की चिंता प्रकट की गयी, साथ ही सभी वक्ताओं ने सर्व सहमति से तय किया कि आगे को जब तक निकासी गेट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगते हैं, उचित रेट प्रशासन के द्वारा तय नहीं किये जाते और जब तक ओवरलोड बंद नहीं होगा तब तक खनन व्यवसायी गौला से खनन सामग्री नहीं उठाएंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक शिस्टमण्डल खनन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी से मिलेंगा और उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
बैठक में महामंत्री जीवन कबडवाल, हेमचंद दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू ,कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, नवीन चंद्र जोशी, लक्ष्मण पांडे ,गणेश बिरखानी, सचिव इंद्र सिंह नयाल, हरीश काण्डपाल, बंसी भट्ट, खश्टी उपाध्याय, पूरन पाठक, अमित भट्ट, नरेंद्र कार्की, मनोज बिष्ट, हरीश दानू, गोविंद दानू, पंकज दानू, भगवान धामी, नरेंद्र राणा, रमेश कांडपाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- गौला खनन संघर्ष समिति की बैठक में शिरकत करते खनन व्यवसायी