राष्ट्रीय

बरेली में रेलवे द्वारा आयोजित उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक में लालकुआं-सितारगंज रेल यातायात शुरू करने समेत इन प्रमुख बिंदुओं पर लिए गए अहम सुझाव………… पढ़े विस्तृत खबर………….

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के सेवित क्षेत्रों के माननीय संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने याँत्रिक कारखाना, इज्जतनगर के सभाकक्ष में 22 नवम्बर, 2024 को बैठक आयोजित की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने प्रतिभाग करते हुए नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मामलों को बैठक में उठाते हुए जल्द मामले में कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर महाप्रबंधक समेत तमाम अधिकारियों ने जल्द आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने लालकुआं से सितारगंज के बीच रेल यातायात बनाते हुए सितारगंज को रेल लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव, काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन बिछाने का मामला उठाया गया। इसके अलावा पूरे संसदीय क्षेत्र के अंडर बाईपास के निर्माण की समीक्षा को लेकर बैठक में प्रश्न पूछा गया। साथ ही लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र के घोड़ानाला अंडर बाईपास में अत्यधिक जल भराव के चलते उसके सुधार कार्य का प्रश्न उठाया गया। लालकुआं से अयोध्या और वाराणसी की ट्रेन को लेकर भी डिवीजनल कमेटी में मांग की गई, इसके अलावा हल्द्वानी से काशी विश्वनाथ के लिए रेल सेवा तथा काठगोदाम से माउंट आबू और अहमदाबाद ट्रेन शुरू करने के संबंध में जानकारी ली गई, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं और काठगोदाम सहित अन्य स्टेशनों के निर्माण कार्य के तहत उनकी प्रगति के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई, इसके साथ ही लालकुआं स्टेशन में पुरानी पार्किंग को खोले जाने को लेकर भी डिविजनल बैठक में चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने फरार इनामी डकैत को फायरिंग के बाद मुठभेड़ में घायल अवस्था में किया गिरफ्तार................ देखें वीडियो..........................

बैठक की अध्यक्षता सांसद (राज्य सभा), शाहजहाँपुर श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया ने सुझाव दिया कि शाहबाजनगर रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर शहीद अशफा़क़उल्ला के नाम किया जाये। काठगोदाम-शाहजहाँपुर-लखनऊ रेलवे स्टेशनों के मध्य वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाये। लालकुआं से अयोध्या एवं वाराणसी के लिए ट्रेन का संचालन किया जाये। जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने मांग कि की काठगोदाम से आगरा फोर्ट के लिए प्रतिदिन ट्रेन का संचालन किया जाये। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र, बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर खुला है, का व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। ताकि जनमानस अधिकाधिक इससे लाभान्वित हो सकें। आगे उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि एस.सी./एस.टी. कोटे के अंतर्गत रिक्त पड़े पदों को उन्हीें कोटे से भरा जाना चाहिए, ताकि इन समुदायों का उत्थान हो सके।

संासद, एटा श्री देवेश शाक्य ने सुझाव दिया कि एटा एवं कासगंज से दिल्ली तक की कोई ट्रेन नही है। ट्रेन की सुविधा प्रदान किया जाये। कासगंज में 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में दो फाटक हैं, जिसमें एक पर उपरिगामी पुल का निर्माण किया जाये। एटा-कासगंज रेल लाईन का निर्माण जल्द से जल्द किया जाये।

संासद, बरेली श्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने मांग की कि आगरा फोर्ट के लिए प्रतिदिन एक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाये। बहेड़ी, सेमीखेड़ा एवं बिजौरिया रेलवे स्टेशनों के पास अंडरपास का निर्माण किया जाये, ताकि जाम की समस्या से जनता को निजात मिल सके। नैनीताल की तरफ जाने वाले रेल खण्ड पर लोगों द्वारा रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमणकारियों से भूमि को मुक्त कराया जाये। सेमीखेड़ा के पास लगभग 25-30 एकड़ रेलवे की खाली भूमि पड़ी है। रेलवे प्रशासन द्वारा उसका सद्उपयोग किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित सेवानिवृत अधिकारी ने बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास................ फरार............ पुलिस तलाश में जुटी.................

सांसद, अल्मोड़ा श्री संजय जोशी के प्रतिनिधि ने सुझाव दिया कि जो भी योजना रेलवे की तरफ से बने उससे सभी पहाड़ी क्षेत्र के जनमानस लाभान्वित हांे। जनशताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने में 10 घंटे का समय लगता है। जिसे घटाये जाने की आवश्यकता है। टनकपुर से जो भी रेलगाड़ी चले उसका ठहराव बनबसा में प्रदान किया जाये। मेला स्पेशल गाड़ी जो टनकपुर से 6.30 बजे प्रस्थान करती है उसका प्रस्थान समय 8.00 बजे किया जाये।

सांसद, आॅवला श्री मयंक शुक्ला के प्रतिनिधि ने सुझाव दिया कि जितनी भी लम्बी दूरी के एक्सप्रेस गाड़ियाँ चलायी जा रही हंै, उनमें पेंट्रीकार जरूर लगायी जायें। सामान्य कोचों में बढ़ोत्तरी की जाये। रानीखेत एक्सप्रेस को बरेली होते हुए जैसलमेर तक चलाया जाये। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की संरचना की सुंदरता का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि इतना सुंदर रेलवे स्टेशन बनाया गया है, इसका सद्उपयोग होना चाहिए। रेलवे स्टेशनों पर तैनात कुलियों के लिए बीमा के बारे में भी विचार किया जाना चाहिए।

फर्रुखाबाद के सांसद श्री मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि श्री अनूप मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि बहुत जल्द अभी दो आर.आ. बी. चालू किये गये हैं, जोकि रेलवे प्रशासन की तरफ से सराहनीय कार्य है। कायमगंज रेलवे स्टेशन पर 200 से 300 मीटर की दूरी पर फेंसिंग लगायी जाये। कलिंदी एक्सप्रेस में एल.एच.बी. कोचों से युक्त किया जाये। सभी रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा स्वीकृत ब्राण्ड के ही पानी की बोतलें उपलब्ध करायी जायंे।

यह भी पढ़ें 👉  रेल विभाग ने कोहरे की आशंका को देखते हुए काठगोदाम, लालकुआं, दिल्ली, अमृतसर, ऋषिकेश, टनकपुर आदि से आवागमन करने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लंबी अवधि के लिए की निरस्त..............................

संासद, मुरादाबाद श्री रुचि वीरा के प्रतिनिधि ने सुझाव दिया कि रोशनपुर एवं पीपलसाना रेलवे स्टेशनों पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाये। पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर शौचालय का निर्माण किया जाये।

संासद, मथुरा श्रीमती हेमा मालिनी के प्रतिनिधि श्री जनार्दन शर्मा ने सुझाव दिया कि काठगोदाम से एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन मथुरा तक चलायी जाये। मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक की लंबाई बढ़ाई जाये। राया एवं मुऱसान रेलवे स्टेशनों पर एफ.ओ.बी. का निर्माण किया जाये। राया, सोनई एवं मुरसान रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफाॅर्म संख्या 1 की ऊँचाई को बढ़ाया जाये।

संासद, रामपुर श्री मोहिबुल्लाह नदवी के प्रतिनिधि श्री महबूब अली पाशा ने सुझाव दिया कि रामपुर, चमरऊआ एवं बिलासपुर रोड रेलवे स्टेशनों पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाये।

इसके पूर्व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने बैठक में आये सभी सांसदों एवं सांसदों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मानित जनप्रतिनिधिगण जो समय समय पर रेल प्रशासन को मार्ग दर्शन एवं सहयोग देते रहे हैं, के लिए रेल प्रशासन उनका सदैव आभारी है।

मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से मंडल पर किए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार से अवगत कराया।

To Top