उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद की आरा मशीनों में अवैध चिरान की सूचना पर वन विभाग ने कई आरा मशीनों में की ताबड़तोड़ छापेमारी………… जांच जारी………….

नैनीताल जनपद में आरा मशीनों में लकड़ी के अवैध गठन की शिकायत पर वन विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है, रामनगर के भवानीगंज की तीन आरा मशीनों पर वन विभाग की टीम ने छापा मार कर जांच पड़ताल की। रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ पूनम कैथोला ने बताया कि विभाग को दूरभाष पर सूचना मिली थी कि भवानीगंज इलाके में स्थित कुछ आरा मशीनों पर चीड़ की लकड़ी का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के दावेदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने श्री राम लीला मंचन के कलाकारों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन……………….

सूचना के बाद वह वन कर्मियों की टीम इस इलाके में स्थित दो आरा मशीनों पर पहुंची, जहां मौके पर पड़ी चीड़ की लकड़ी की जानकारी संचालकों से ली गई। विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है, यदि जांच में चीड़ की लकड़ी का अवैध रूप से कटान पाया गया तो संबंधित आरा मशीन संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

To Top