उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र में दो दिन तक रही होली की जबरदस्त धूम…………. देखें वीडियो…………..

लालकुआं। क्षेत्र में होली का पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस बार पूरे क्षेत्र में दो दिन तक होली का रंग खेला गया, दोपहर बाद नगर में जगह जगह आयोजित होली मिलन कार्यक्रमों में क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं दी।


होली पर्व के अवसर पर सोमवार एवं मंगलवार को प्रातः से ही क्षेत्रवासियों ने होली का रंग खेलना शुरू किया। इस मौके पर नगर में जगह-जगह होली मिलन समारोहो का आयोजन किया गया। जहां होल्यारों ने होली के गीतों का सुंदर गायन कर जबरदस्त धूम मचायी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे लालकुआं ............उन्हें बताई यह समस्या............... मंत्री बोले बिंदुखत्ता के लिए कर दिया यह ऐतिहासिक कार्य....................


इधर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के आवास में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने क्षेत्र वासियों के साथ जमकर होली खेली, तथा होली के गीतों में ठुमके भी लगाए, । इसके अलावा लालकुआं एवं बिंदुखत्ता क्षेत्र में होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। दोपहर के बाद स्थानीय कोतवाली में पुलिस ने जमकर होली खेली जो कि देर शाम तक चलती रही। दोनों दिन आयोजित होली के दौरान नगर में कहीं से भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली, सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाया गया, वहीं क्षेत्र में जगह-जगह चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के दुकानदार का पंतनगर बाईपास के पास शव बरामद होने के बाद हाथी के हमले एवं हत्या को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार………….. यह सफाई दे रहे पुलिस और वन विभाग के अधिकारी……………… देखें वीडियो…………………………


फोटो परिचय- लालकुआं में होली पर्व पर होली की खुशी मनाते क्षेत्रवासी।

To Top