उत्तराखण्ड

प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली से नाराज सुराज सेवा दल ने फूंका मंत्री धन सिंह रावत का पुतला…………….


लालकुआं। प्रदेश में लचर स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था के साथ ही सहकारिता महकमे पर मूल उद्देश्य से भटकने का आरोप लगाते हुए सुराज सेवादल ने सूबे के स्वास्थ्य शिक्षा और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया।
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के आह्वान पर सुराज कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लालकुआं स्टेशन तिराहे पर एकत्रित होकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग की दिन प्रति दिन लचर होती व्यवस्था के साथ ही शिक्षा और सहकारिता के क्षेत्र में उजागर हो रहे नित नए घोटालों के खिलाफ सुराज सेवादल मुखर हो चुका है, आम जनमानस की सबसे अहम सुविधाएं शिक्षा स्वास्थ्य के साथ ही संघे शक्ति सर्वदा की भावना को आत्मसात कराने वाली सहकारिता के मामले में सरकार के संबंधित मंत्री द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी व्याप्त है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
प्रदर्शनकारियों में जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कीर्ति दुम्का, पुष्पा जोशी, सीमा आर्या, रमेश कुमार, और सौरभ कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो परिचय -लालकुआं में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करते स्वराज सेवा दल के कार्यकर्ता

To Top