उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के समीप सड़क दुर्घटना में दूधिये की दर्दनाक मौत…………. परिवार में मचा कोहराम………….

हल्द्वानी | दूध बांटने का कार्य करने वाले व्यक्ति की बाइक फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में घायल बुजुर्ग को पहले कोटाबाग ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोटाबाग के तलिया गांव निवासी 61 वर्षीय आनंद राम दूध बांटने का काम करते थे। रविवार सुबह वह कोटाबाग दूध बांटने जा रहे थे। तलिया से कोटाबाग की ओर जाने वाले एक कच्चे रास्ते पर उनकी बाइक अचानक फिसल गई। बाइक के साथ आनंद राम करीब 12 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे।स्थानीय लोगों की मदद से घायल को कोटाबाग सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। यहां घायल को भर्ती कर इलाज शुरू हुआ। पुलिस के मुताबिक एसटीएच में इलाज शुरू होने के करीब एक घंटे बाद आनंद राम की मौत हो गई। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और ब्लीडिंग होने की बात भी सामने आई है। मेडिकल चौकी के एसआई मो. आकिल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

To Top