उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के इस शहर में आधा दर्जन छात्र फंसे लिफ्ट के भीतर…………. इस तरह चलाया ऑपरेशन………….. देखें वीडियो………….

देवभूमि उत्तराखंड में छात्रों को सुविधा प्रदान करने के लिए लगाई गई लिफ्ट आज उस समय छात्रों के लिए जानलेवा साबित हो गई, जब पॉलिटेक्निक के छात्र लिफ्ट में फंस गए, इसके बाद हड़कंप मच गया। मामला देहरादून के सेलाकुई का है, जहां राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला की लिफ्ट में सोमवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। लिफ्ट के भीतर कॉलेज के छह छात्र फंस गए। छात्रों के लिफ्ट में फंसने की खबर लगते ही छात्रों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............


सूचना पर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग सेलाकुई की टीम मौके पर पहुंची। करीब सवा घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद टीम ने लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर भीतर फंसे छात्रों को बाहर निकाला। लिफ्ट में फंसे सभी छात्र पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस ने किसी तरह लिफ्ट के डोर को कटर से काटकर सभी को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रों ने राहत की सांस ली. सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक छात्र फंसे रहे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाला गया।मैकेनिकों द्वारा पुलिस के निर्देशन में लिफ्ट के दरवाजों, छत को काटकर 6 छात्रों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद सभी छात्रों को पानी और जूस पिलाया गया. इस दौरान लिफ्ट का मैकेनिक व अग्निशमन विभाग भी पहुंच गया. सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि छात्रों द्वारा बताया गया कि अचानक लाइट जाने व लिफ्ट का बटन बार-बार दबाने से लिफ्ट बीच में रुक गई थी।

To Top