उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान………… कई मवेशी भी जले………..

लालकुआं। यहां देर रात बिंदुखत्ता क्षेत्र के गांधीनगर में एक आवासीय भवन में बिजली के शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जो गौशाला तक पहुंच गई और चार पशु जल गए हैं जिसमें दो की मौत हो गई है और दो पशु नब्बे फीसदी तक जल गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी मदन सिंह कार्की के परिजनों ने बताया कि करीब साढ़े दस बजे करीब बिजली के मीटर में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई तो परिजन घर से बाहर निकल गए।आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि वह भवन से सटे गौशाला में पहुंच गईं, जिसमे चार पशु थे। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, गांव में हल्ला मच गया लोग पानी डालकर आग बुझाने लगे, कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बेकाबू हो गई। लोगों ने सेंचुरी पेपर मिल को फोन किया तब दो फायर ब्रिगेड वाहनों से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो गया था।आग से चार पशु नब्बे फीसदी जल गए हैं जिसमें से दो की मौत हो गई है और दो पशु जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। मदन सिंह कार्की के परिजनों के आंसू रोके नहीं रुक रहे हैं। लोगों के अनुसार करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। आवसीय भवन को भी भारी नुकसान हुआ है। लालकुआं तहसील से घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक राजेंद्र अधिकारी और उप राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को प्रेषित कर दी है।

To Top