उत्तराखण्ड

उत्तराखंड रिश्तेदारी में आई महिला से रेलवे स्टेशन में लखनऊ- काठगोदाम एक्सप्रेस में चढ़ते समय हुई लाखों की लूटपाट…………….. जीआरपी ने किया मुकदमा दर्ज…………… पुलिस तलाश में जुटी……………. इन पर हो रहा शक…………………

हल्द्वानी। रेलगाड़ी से यात्रा करने के दौरान लूटपाट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यहां काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस ने महिला के पर्स से 3.50 लाख रुपए के जेवरात चोरी किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है, महिला के पति लखनऊ में वकील हैं और उनकी शिकायत पर काठगोदाम जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में दो महिलाओं पर शक जताया गया है, जिनकी जीआरपी पुलिस द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है, लखनऊ के रहने वाले अधिवक्ता की पत्नी कुछ दिन पहले रुद्रपुर में अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।
साथ में उनके माता-पिता, पत्नी, भाई और उनका परिवार था, वह 25 नवंबर को काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस से वह वापस लखनऊ को लौट रहे थे, कि किच्छा रेलवे स्टेशन पर उनकी मां और पत्नी को दो महिलाओं ने घेर लिया, इसी दौरान दूसरी महिला ने उनका पर्स चोरी कर लिया और वह फरार हो गए, जीआरपी पुलिस इस मामले में दोनों महिलाओं की तलाश में जुट गई है। विदित रहे कि इससे पूर्व भी रेलवे स्टेशन में इस तरह के गिरोह द्वारा पर्यटकों एवं यात्रियों को लूटने की वारदातें घटित हो चुकी है।

To Top