उत्तराखण्ड

लालकुआं के लाल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर किया क्षेत्र का नाम रोशन……………….. लगा बधाइयों का तांता…………..

लालकुआं। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के चलते कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है, यहां हल्दूचौड़ के ग्राम गंगापुर कबडवाल निवासी व सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत विश्वनाथ सुयाल व अध्यापिका हेमलता (हिम्पी) सुयाल के सुपुत्र रक्षित सुयाल भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त (लेफ्टिनेंट) बनने पर क्षेत्र वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आईएमए देहरादून में कल हुए पासिंग आउट परेड के भव्य कार्यक्रम में रक्षित सुयाल ने अंतिम पगपार करते हुए भारतीय सेना में अपनी नई पारी का आगाज सैन्य अधिकारी के रूप में नियुक्त होकर किया। ग्रामीण पृष्ठभूमि के इस युवा ने ग्रामीण क्षेत्र से ही अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्वाध्याय के बल पर ही इस मुकाम को हासिल कर क्षेत्र का मान राष्ट्रीय फलक पर स्थापित किया है। ग्रामीणों ने रक्षित सुयाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षित की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना के उच्च पदों में जाने के लिए सदैव प्रेरित करेगी और उनका मार्गदर्शन करती रहेगी।
फोटो परिचय:- भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने रक्षित सुयाल अपने माता-पिता के साथ

To Top