लालकुआं। नगर में निवास करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी को महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया है, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए संगठन का व्यापक प्रचार प्रसार एवं विस्तार करने का आह्वान किया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर द्वारा जारी मनोनियां पत्र में रवि शंकर तिवारी को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, संगठनात्मक रूचि एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार की पृष्ठ भूमि को देखते हुए उन्हें उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथी उनसे आशा जताई है कि वह कांग्रेस के गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के माध्यम से पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
फाइल फोटो- रविशंकर तिवारी