उत्तराखण्ड

हरियाली तीज कार्यक्रम में मंजू बनी तीज क्वीन…………….. बेस्ट डांसर का खिताब जया राणा को मिला……………. इन प्रतियोगिताओं में इन्होंने मारी बाजी………………

लालकुआं। हरियाली तीज फेस्टिवल के मौके पर कोतवाली पुलिस द्वारा आयोजित हरियाली तीज समारोह के दौरान हरियाली तीज का ताज मंजू सैनी के सिर पहनाया गया, इसके अलावा द्वितीय स्थान वंदना चौहान एवं सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही बेस्ट डांसर का खिताब जया राणा को मिला, भारती पन्त द्वितीय तथा ममता टम्टा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


स्थानीय कोतवाली में आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाली तीज क्वीन और डांस प्रतियोगिता के साथ-साथ हरियाली तीज फेस्टिवल के तहत तमाम रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया,

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना से रिटायरमेंट में मिले 28 लाख रुपए शेयर मार्केट में डूबे तो पूर्व फौजी ने हल्द्वानी में शुरू कर दी लूटपाट.............. पुलिस ने इस तरह पकड़ा रंगे हाथों.................


कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक चेयर गेम में दीप्ति पांडे प्रथम, भावना जोशी द्वितीय एवं निर्मला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, बच्चों की म्यूजिक चेयर गेम में सैली सैनी प्रथम, यशिका द्वितीय एवं विशाखा सैनी तृतीय स्थान, स्पून गेम प्रतियोगिता में कनक सैनी प्रथम और रितिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जज की भूमिका में मौजूद रश्मि कबड़वाल और मंजू पन्त ने अपने निर्णय से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता, और बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका मंजू फर्त्याल मौजूद थे, इस अवसर पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फ़र्त्याल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, कमल बिष्ट, आनंद पुरी बॉबी सिंह, तरुण मेहता, खुशाल सिंह बिष्ट और चंद्रशेखर सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक मंजू सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया, तथा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
फोटो परिचय- लालकुआं कोतवाली में आयोजित हरियाली तीज क्वीन का ताज मंजू सैनी को पहनाती कार्यक्रम की अतिथि

To Top