लालकुआं। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व बेला पर महिला डेयरी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष समेत महिला कर्मचारियों ने राज्य के दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा को रक्षा सूत्र बांधकर कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन लिया।
रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार की पूर्व बेला पर महिला डेरी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी दुग्ध अवशीतन केंद्र की प्लांट प्रभारी शांति कोरंगा द्वारा नैनीताल जनपद की महिला दुग्ध उत्पादकों सहित प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों एवं महिला डेयरी कर्मचारियों की ओर से कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा को राखी बांधी और प्रदेश की समस्त महिलाओं की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की, कामनाओं के साथ ही उनके द्वारा दुग्ध विकास विभाग में अपने कार्यकाल में जिस तरह दुग्ध उत्पादक, उपभोक्ताओं, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर तमाम विकास कार्य किए जा रहे हैं उन्हें उल्लेखनीय करार दिया। मंत्री सौरभ बहुगुणा से भेंट के बाद शांति कोरगा ने बताया कि दुग्ध मंत्री से उनकी अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें प्रदेश में कार्यरत 104 महिला डेयरी कर्मचारियों का विषय भी मंत्री जी के संज्ञान में लाया गया, जिस पर दुग्ध मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में कार्यरत महिला डेयरी कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार चिंतित है, शीघ्र ही उनके समाधान के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास करते हुए उचित निर्णय लिए जाएंगे, दुग्ध मंत्री द्वारा महिला डेरी कर्मचारियों सहित प्रदेश के दुग्ध संघ अध्यक्षों, संचालकों एवं अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी संयुक्त रूप से मिलकर आंचल ब्रांड को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड बनाने के लिए कार्य करे, दुग्ध मंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सरकारी स्तर से भी हर संभव सहायता आंचल को आगे लाने के लिए की जाएगी, साथ ही दुग्ध उत्पादकों के लिए शैलेश अनुदान, पशु आहार अनुदान, यातायात अनुदान, भूसा अनुदान सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इस दौरान उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा, सचिव डेरी विकास विभाग बीआर पुरुषोत्तम, अपर सचिव सुरेश जोशी, एमडी जयदीप अरोड़ा, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, अपर निदेशक महिला डेरी मोहन चंद सहित प्रदेश के समस्त दुग्ध संघ अध्यक्ष, संचालक मंडल के सदस्य, महिला डेयरी कर्मचारी, कर्मचारी फेडरेशन एवं डेरी विकास विभाग विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद थे।