उत्तराखण्ड

उत्तराखंड वन निगम के एमडी का लालकुआं दौरा:- अधीनस्थों को दिए यह निर्देश………….. इस प्रकार सुधरेगी वन निगम की दशा और दिशा……………

लालकुआं। वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे ने लालकुआं क्षेत्र के तमाम वन निगम डिपो का निरीक्षण करते हुए निगम की विपणन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिनस्तों को दिशा निर्देश दिए।


यहां डिपो संख्या चार में निरीक्षण करने के पश्चात निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे ने तमाम अधीनस्थ अधिकारियों से क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों का फीडबैक दिया इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की ई टेंडरिंग पर अधिक जोर दिया जाए ताकि अधिक से अधिक ठेकेदार इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकें साथ ही सिक्योरिटी रिटर्न के लिए शुद्धिरान व्यवस्था की जाए ताकि पात्र व्यक्ति उक्त सुविधा का समुचित लाभ उठा सके उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी डिपो की चारदीवारी मजबूत होनी चाहिए चाहर दिवारी के किनारे किनारे कांटेदार बांस रोपने से चाहरदीवारी और अधिक मजबूत हो सकती है। अभिलंब इस प्रणाली को अपनाते हुए कांटेदार बांस चारदीवारी के किनारे लगाए जाएं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न डिपो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा तंत्र को मजबूत रखते हुए निगम के भीतर पानी की समुचित व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रबंध निदेशक विद्या शंकर पांडे ने कहा कि उन्होंने लालकुआं क्षेत्र में स्थित सभी निगम डिपो का निरीक्षण किया, जिसमें डिपो प्रबंधन और डिपो में चल रही प्रक्रियाओं की व्यापक जानकारी ली गई, तथा डिपो में होने वाली औक्शन प्रणाली को और अधिक सुलभ बनाते हुए क्रेताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वन विकास निगम अपने व्यावसायिक ग्रोथ को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए वह प्रदेश भर में जगह-जगह जाकर व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान में वन निगम के पास 50% कर्मचारियों की कमी है, जिसे लेकर तेजी के साथ भर्ती प्रक्रिया जारी है, ताकि निगम के कार्य प्रभावित न हो, उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए वह आज एफटीआई में जाकर वहां के अधिकारियों से विचार विमर्श कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ वन विकास निगम के अधिकारियों में निगम के महाप्रबंधक महेश आर्य, विपणन प्रबंधक श्रीमती उषा पुरी, डीएलएम पश्चिमी पंकज शर्मा, डीएलएम सावित्री गिरी, डीएलएम बिशनलाल, डीएसएम टनकपुर मदन राणा, डीएलएम खनन धीरेश बिष्ट एवं वन निगम के डिपो अधिकारी मोहन सिंह मेहरा सहित भारी संख्या में वनकर्मी मौजूद थे।
फोटो परिचय -वन विकास निगम के डिपो संख्या चार में अधिकारियों के साथ बैठक करते प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे

To Top