हल्द्वानी। किशोरावस्था में करने के बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई और नाबालिग छात्रा को लेकर किशोर प्रेमी अपने साथ हल्द्वानी ले आया, जहां चंपावत पुलिस ने दोनों को बरामद किया है. चंपावत में एक गांव से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया है। किशोरी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसके नाबालिग प्रेमी के साथ हल्द्वानी से पकड़ लिया।
लोहाघाट के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कहा था कि उसकी नाबालिग भांजी 28 नवंबर को घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी। उसके बाद से घर नहीं पहुंची। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक चंपावत से लापता किशोरी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसके नाबालिग प्रेमी के साथ हल्द्वानी से पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंपने के साथ नाबालिग प्रेमी को किशोर न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम ने लापता किशोरी को उसके नाबालिग प्रेमी के साथ हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन से पकड़ लिया। किशाेरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी नाबालिग प्रेमी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है।