उत्तराखण्ड

गौला, नंधौर और कोसी नदी से खनन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आई नई अपडेट…………….

हल्द्वानी। गौला, नंधौर और कोसी नदी में नए सिरे से तौलकांटे लगाने की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ेगी। वन निगम ने हल्द्वानी की एक संस्था को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वन निगम के अनुसार तीन दिन में अनुबंध समेत कार्य आदेश की प्रक्रिया पूरी होगी। दस दिन के अंदर सभी निकासी गेटों पर काम पूरा करना होगा। वहीं, तौलकांटे लगने के बाद खनन सत्र में तेजी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

गौला, कोसी और नंधौर नदी में 12 हजार से अधिक वाहनों से उपखनिज निकासी होती है। हर गेट पर इलेक्ट्रानिक तौलकांटों पर खाली और भरी गाड़ियों को तौला जाता है। पुराने ठेकेदार का कार्यकाल खत्म होने पर पिछले साल अगस्त में न

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

ए सिरे से टेंडर कराए गए थे। लेकिन नई शर्तों के चक्कर में मामला विवाद में पड़ गया। जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद निगम ने नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की। डीएलएम वन निगम धीरेश बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी के मैसर्स ओम गुरु ट्रेडर्स को तीनों नदियों में कांटे . लगाने की जिम्मा मिला है। दस दिन में काम पूरा हो जाएगा।

To Top