उत्तराखण्ड

वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित…………… सूची में लालकुआं क्षेत्र के यह वनाधिकारी शामिल…………….. पढ़े आदेश और सम्मानित होने वालों की सूची……………..

देहरादून। आगामी 15 अगस्त, 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों / कार्मिको / व्यक्ति विशेष को सम्मानित किये जाने के लिए उनके नाम के प्रस्ताव वन विभाग के समस्त कार्यालयों से मांगे गये थे, जिसके सापेक्ष विभिन्न कार्यालयों से कुल 88 अधिकारियों / कार्मिकों / अन्य के नाम के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपयुक्त उम्मीदवारों को पुरस्कृत किये जाने के लिए उनके चयन हेतु प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड महोदय द्वारा गठित चयन समिति द्वारा दिनांक 09.08.2023 को परीक्षण किया गया। चयन समिति द्वारा उक्तानुसार प्राप्त प्रस्तावों में से कुल 21 अधिकारियों / कर्मचारियों / वन पंचायत सरपंचों / सदस्यों एवं अन्य को 15 अगस्त, 2023 के अवसर पर सम्मानित किये जाने हेतु चयनित किया गया है ( सूची संलग्न – 1 )

उपरोक्त सूची के अनुसार चयनित अधिकारियों / कर्मचारियों एवं अन्य को प्रशस्ति पत्र वन मुख्यालय के प्रांगण में दिनांक 15 अगस्त, 2023 को प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) महोदय द्वारा प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2023 ) का कार्यक्रम प्रातः 8:58 बजे से प्रारम्भ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र निवासी युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने से परिवार में मचा कोहराम………………………….

या सभी कार्यालध्यक्षों से अनुरोध है कि वे अपने कार्यालय से चयनित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य को स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2023 को वन मुख्यालय, 85 / 87 राजपुर रोड़, देहरादून में प्रतिभाग / प्रशस्ति पत्र प्राप्ति हेतु भेजने का कष्ट करें, जिन अधिकारियों / कर्मचारियों को वर्दी अनुमन्य है, वह वर्दी के साथ प्रतिभाग करेंगे। यह भी निर्देश दिये जाते है कि जिन अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाना है, उनके प्रतिवेदक अधिकारी इसकी प्रविष्टि उनकी चरित्र पंजिका में भी करना सुनिश्चित करें तथा समस्त प्रतिभागी कार्यक्रम के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व वन मुख्यालय प्रांगण में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में सरकारी जमीन में कब्जा कर स्टांप पेपरों में उक्त भूमि के क्रय विक्रय करने के मामले की एसआईटी जांच के दिए निर्देश.................... ...

ऐसे अधिकारी / कार्मिक व अन्य व्यक्ति विशेष जो पहाड़ी क्षेत्र में भारी वर्षा / भूस्खलन व अन्य अपरिहार्य कारणों से पहुँचने में असमर्थ हो उनकी सूचना इस कार्यालय को दिनांक 14.08.2023 से पूर्व ई-मेल के माध्यम से प्रेषित की जाये, ऐसे चयनित उम्मीदवारों का प्रशस्ति पत्र / स्मृति चिन्ह सम्बधित कार्यालय को पृथक से उपलब्ध करा दिया जायेगा। संलग्नक – चयनित सूची ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से देवखंडी नाले में बहे आकाश का शव लालकुआं क्षेत्र में इस हालत में मिला……………….. परिजनों में मचा कोहराम………….

भवदीय

(बी०पी० गुप्ता) अपर प्रमुख वन संरक्षक प्रशासन, उत्तराखण्ड देहरादून ।

To Top