उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की जयंती पर विशेष:- राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली प्रबुद्ध हस्तियों को करेंगे उत्तराखंड के राज्यपाल सम्मानित……………………….

देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की जयंती के अवसर पर श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा राजभवन देहरादून में स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह का आयोजन आज शाम 3:30 बजे किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विषय विशेषज्ञों को सम्मानित किया जाएगा, समिति के अध्यक्ष डॉ आरके बख्शी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल सहित परमाध्यक्ष परमार्थ निकेतन स्वामी चिदानंद सरस्वती सहित भारी संख्या में विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली हस्तियां शामिल हो रही हैं।

To Top