उत्तराखण्ड

एमबीपीजी कॉलेज में गुंडागर्दी करने पर इन छात्र नेताओं के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज…………. लटकी गिरफ्तारी की तलवार…………

हल्द्वानी। छात्र गुटों द्वारा अराजकता करने पर पुलिस ने कई छात्र नेताओं सेम टी कुछ युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है ।एमबीबीजी कालेज में पिछले दिनों फ्रेशर पार्टी के दौरान हंगामा करने पर पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोहन कपकोटी, उपसचिव करन अरोरा समेत पांचों युवाओं पर केस दर्ज किया है।

एबीवीपी कार्यकर्ता एवं बीए तृतीय वर्ष के छात्र हर्षित पंचवाडी ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर को कालेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हो रहा था और वह एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज रमोला के समर्थन में छात्रों से वोट की अपील कर रहा था। इसी बीच करन अरोरा वाहन से कालेज के अंदर आया और उसे पास बुलाकर बदसलूकी की। करन ने अपने साथी अभिषेक बोरा, रोहन कपकोटी, संदीप टम्टा, जितेंद्र रावत को भी कालेज में बुला लिया,

यह भी पढ़ें 👉  आवारा पशुओं ने मचाया आतंक……….. क्षेत्र पंचायत सदस्य और व्यापार मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से एसडीएम को सौपा ज्ञापन……………. इस मांग के साथ दी यह चेतावनी…………..

इसके बाद सभी ने उसे सूरज रमोला का प्रचार करने पर धमकाया और दूसरे प्रत्याशी का प्रचार करने को कहा। विरोध करने पर पांचों उसे घसीटते हुए कालेज के बाहर सड़क पर ले गए और सिर पर लोहे की राड से हमला किया। इससे वह लहूलुहान हो गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट, गालीगलौज, धमकी व बलवा की धारा में प्राथमिकी की है।

To Top