उत्तराखण्ड

भव्य प्रज्ञा पुराण कथा एवं शिव अभिषेक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार को हल्दूचौड़ में निकलेगी विशाल एवं भव्य मंगल कलश यात्रा………………

लालकुआं। गायत्री परिवार द्वारा 17 अगस्त गुरुवार से 20 अगस्त तक हल्दूचौड़ में आयोजित चार दिवसीय पवन प्रज्ञा पुराण कथा एवं शिवाभिषेक कार्यक्रम के तहत गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ मैं उक्त भव्य एवं विशाल कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

शक्तिपीठ के प्रभारी पंडित पसंद पांडे ने बताया कि चार दिवसीय प्रज्ञा पुराण की कथा व्यास प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित श्याम बिहारी दुबे द्वारा संगीत मय धुनों के बीच उक्त कथा वाचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा के दौरान देश-विदेश के तमाम संत महात्माओं का भी गायत्री शक्तिपीठ में पदार्पण होगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ में पांच मंजिला भव्य भवन निर्माण पूर्ण होने के अवसर पर किया गया है, जिसका क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार के सदस्यों ने पिछले एक पखवाड़े से तमाम कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित किया जा रहे हैं, जिसके तहत आसपास के 30 से अधिक गांवों में मोटरसाइकिल स्कूटर एवं कार आदि में बैठकर एवं चौराहे चौराहों में पैदल भ्रमण करके गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में होने वाले 17 से 20 अगस्त के प्रज्ञा पुराण कथा शिवाभिषेक एवं यज्ञ का आमंत्रण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  परिताल के गधेरे में नहाते वक्त 7 दिन पूर्व डूबे हल्द्वानी निवासी सेना के जवान का हुआ शव बरामद……………… परिजनों में मचा कोहराम……………………


यात्रा में सम्मिलित लोगों ने उत्साहवर्धन के लिए खूब नारे लगाए और गीत गाए।
जिन निम्न गांवों में निमंत्रण यात्रा पहुंची उनमें दुर्गापाल मोतीराम, हल्दचौड दीना, दोलिया नंबर 1, दोलिया नंबर दो, जयराम, देवरामपुर, हिम्मतपुर, जग्गी, खड़कपुर, बकुलिया, हाथीखाल, गोरापड़ाव, फत्ताबंगर ,सुनालपुर, जयपुरबीसा, तेजपुर नेगी, गंगारामपुर, गंगापुर, इंदरपुर, बच्चीनवाड, हरिपुर भानदेव, दुम्काबंगर उमापति,बमेटाबंगर,
राधाबगंर, जग्गीबंगर,दीना-डी क्लास, कृष्णानवाड़, हरीपुरलछी गांव शामिल है उन्होंने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया कि 17 अगस्त की प्रातः 8:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ में पहुंचकर मंगल कलश यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करें।

To Top