उत्तराखण्ड

लालकुआं तहसील के इस मामले को लेकर सिस्टमंडल ने की नैनीताल जाकर जिलाधिकारी से भेंट……….. जिलाधिकारी ने यह दिया आश्वासन………….

लालकुआं। तहसील कार्यालय लालकुआं में कानूनगो, नायब तहसीलदार और दो पटवारी न होने के चलते हो रही भारी दिक्कतों को देखते हुए वनाधिकार समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी श्रीमती वंदना से भेंट करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा, इस दौरान जिलाधिकारी ने उन्हें जल्द रिक्त पदों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया है।


नैनीताल जाकर जिलाधिकारी श्रीमती वंदना से भेंट करते हुए बिंदुखत्ता वनाधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी और उनकी टीम के सदस्यों ने कहा कि लालकुआं तहसील में पिछले कुछ समय से दो पटवारियों की भारी कमी हो रही है, उन्होंने बताया कि लालकुआं में चार पटवारी के पद सृजित हैं, परंतु वहां चार से अधिक पटवारियों की जरूरत है, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा वर्तमान में मात्र दो पटवारियों को तैनात किया गया है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसके अलावा लालकुआं तहसील में कानूनगो एवं नायब तहसीलदार के पद भी कुछ समय से रिक्त चल रहे हैं, जिन्हें अब तक नहीं भरा गया है, जिसके चलते क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने अभिलंब उक्त पदों को भरने की जोरदार मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने सिस्टमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही लालकुआं तहसील के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं वन विकास निगम के निदेशक कुंदन सिंह चुफाल, रणजीत सिंह गड़िया, चंचल सिंह कोरंगा और तरुण जोशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

To Top