लालकुआं। विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के लालकुआं नगर में पहुंचने पर गुरुवार को यहां साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण में स्वयं सहायता समूह के विभिन्न स्टॉल लगाकर मातृशक्ति द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की वन गुरुवार की दोपहर को लालकुआं वार्ड नंबर एक स्थित है साप्ताहिक हॉट बाजार प्रांगण में वेंन पहुंच रही है, इस अवसर पर राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की जाएगी, साथ ही स्थानीय मातृशक्ति द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार की गई स्थानीय उत्पादों के प्रचार प्रचार के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में लालकुआं वार्ड नंबर एक स्थित साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण में गुरुवार की दोपहर को पहुंचाने का आसान किया है।