उत्तराखण्ड

पुलिस ने लालकुआं क्षेत्र से महिला समेत दो वारंटियों को इस प्रकरण को लेकर किया गिरफ्तार

लालकुआं पुलिस ने 02 वारंटीयों को किया गिरफ्तार

   *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार* एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में *आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही* किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दि0 -13.05.24 को थाना क्षेत्र से माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिका के क्रम में *वारण्टी क्रमश: 1. कैलाश चन्द्र* पुत्र हरिदत्त सुयाल निवासी खड़कपुर लालकुआ नैनीताल संबंधित केस क्रा0नं0 627/2018 धारा 323/504/506 भादवि , 

2. दीपा देवी पत्नी कैलाश चंद्र सुयाल निवासी गण खड़कपुर थाना लालकुआं नैनीताल सम्बन्धित के क्रा0नं0 627/2018 धारा 323/504/506 भादवि को उनके घर खड़कपुर लालकुआ पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित सेवानिवृत अधिकारी ने बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास................ फरार............ पुलिस तलाश में जुटी.................

गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 वन्दना चौहान
2- कानि0 गुरमेज सिंह

To Top