हल्द्वानी। दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों द्वारा यह खुलासा करने कि उन्होंने पूर्व में हल्द्वानी में बम धमाके का परीक्षण किया था। इतना ही नहीं, धमाकों का वीडियो पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजा था। इस समाचार से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कुमाऊं दौरे के बीच आई इस खबर से सतर्कता बढ़ा दी गई है।
कुमाऊं में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा प्रस्तावित होने पर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। बताया कि मामले को देखा जा रहा है। जैसे ही इस मामले में कोई प्रोग्रेस होगी, उसकी जानकारी दी जाएगी।
इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी के कुमाऊं में प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि समाचार उनके संज्ञान में है।