उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति” के “अध्यक्ष” का मिला दायित्व……

देहरादून। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तथा कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में जन सरोकारों से जुड़े मामलों में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले वरिष्ठ समाजसेवी एवं नेता को राज्य सरकार द्वारा आध्यात्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव आर० मीनाक्षी सुंदरम द्वारा उक्त शासनादेश जारी करते हुए श्री हेमन्त द्विवेदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल को “श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति” में “अध्यक्ष” के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एतद्वारा नामित किया जाता है।

  1. उक्त महानुभाव को मंत्रिपरिषद विभाग के कार्यालय ज्ञाप संख्या-205/14/1/1/XXI/2022 टी०सी०, दिनांक 25 अप्रैल, 2025 में उल्लिखित सुविधाएं अनुमन्य होंगी।
  2. इसके अतिरिक्त उनके कर्तव्यों, दायित्वों, अधिकारों एवं सेवा अवधि के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग के द्वारा पृथक से आदेश निर्गत किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में महिला से हुई 10 लाख की ठगी मामले में दिए यह कार्रवाई के निर्देश.....

इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भाऊक होकर कहा कि श्री बद्री केदार मंदिर समिति के सेवक के रूप में यह अवसर बिना प्रभु की आशीष छाया के मिल ही नहीं सकता। बद्री-केदार के युगल चरणों की वंदना करते हुए हृदय की गहराइयों से अपने राष्ट्रीय नेतृत्व, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, गढ़वाल सांसद श्री अनिल बलूनी का वह हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। इसके अलावा संगठन के उन तमाम पदाधिकारियों का भी आभार जिन्होंने यह महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। बाबा केदार और भगवान बद्री नारायण, माता भगवती, सभी देवी देवताओं, पितरों, माता-पिता के आशीर्वाद से जो सेवा का अवसर मिला है, इसके लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध रहूँगा।

To Top