उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के चार घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के बाद उत्तराखंड के अधिकांश राज्यों में झमाझम बरसात और बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके तहत राज्य के देहरादून. हरिद्वार. उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर. पिथौरागढ़ और चमोली जनपदों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा औरबर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया हैं। इधर नैनीताल जनपद के मैदानी क्षेत्र एवं उधम सिंह नगर में भी देर शाम झमाझम बरसात हुई है।
