उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र की श्रमिक बस्ती में अचानक लगी आग………… इन परिवारों का राशन, कपड़े, बिस्तर सब कुछ जलकर हुआ राख…………………

लालकुआं। गर्मी का मौसम आते ही लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत मोटाहल्दू स्थित गौला नदी में काम करने वाले दो मजदूर परिवारों की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे मजदूरों की झोपड़ी रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे पटवारी ने मौका मुआयना किया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
बताते चलें कि आज दोपहर लगभग दो बजे के मोटाहल्दू की ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के मां जगदंबा कालोनी बकुलिया में अपने परिवार के साथ रह रहे नारायण राम, पत्नी भावना, पुत्री लक्ष्मी, पुत्र शंकर, शिवा, वैष्णवी के अलावा दूसरे परिवार के सुरेश सिंह, पत्नी विमलेश, पुत्र किशन के साथ झोपडिय़ों में काफी समय से रह रहे हैं। सोमवार को वह गौला नदी में काम करने गए थे। लगभग दो बजे के आसपास लोगों को झोपडिय़ों से धुंवा निकलते दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान विपिन जोशी को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही एक झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। उसके बाद दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पा लिया। जिससे अन्य झोपडिय़ां जलने से बच गई। आग से घर में रखा सारा सामान राशन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे तहसील लालकुआं के पटवारी मनोज रावत ने मौका मुआयना कर लगभग पच्चीस हजार रुपए का नुकसान बताया है ।

To Top