लालकुआं। पिछले दिनों गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो व्यापारियों के साथ आरपीएफ के शादी वर्दी में मौजूद जवानों की हुई झड़प मामले में वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारी संगठन आरपीएफ पर लोगों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगा है।
एक पखवाड़े पूर्व गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग के समीप नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं उनके पुत्र को शादी वर्दी में पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने स्कूटी समेत दबोचते हुए उन पर बन्द रेलवे बैरियर के नीचे से स्कूटी निकालने का आरोप लगाया था, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा किया गया, मामले का अब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहे हैं, इस पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी का कहना है कि शादी वर्दी में आए आरपीएफ के जवानों ने बैरियर से पूर्व ही व्यापारी एवं उनके पुत्र को दबोच लिया था, तथा उन पर जबरन बैरियर के नीचे से स्कूटी निकलने का आरोप मड़ दिया, उन्होंने आरपीएफ पर क्षेत्र वासियों को नाजायज परेशान करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, साथ ही शासन प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग की। इधर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री भू मकावन पांडे ने भी मामले में आरपीएफ पर लोगों को नाजायज परेशान करने का आरोप लगाया है।https://youtu.be/4V6FfKzgzaM?si=mlR4tlsXHaBPm3Fx