उत्तराखण्ड

लालकुआं में हुआ खूनी संघर्ष…….. दो युवकों को किया लहुलुहान……… एक की हालत नाजुक……….. बरेली को रेफर………..

लालकुआं। यहां सेंचुरी पेपर मिल की 25 एकड़ कॉलोनी में दो पक्षों में हुवे खूनी संघर्ष में दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे हल्द्वानी से बरेली के राम मूर्ति अस्पताल को रेफर किया गया है।


क्षेत्र के 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच बुधवार की प्रातः लगभग 11 बजे खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें कुछ युवकों ने विशाल शर्मा और लक्ष्मण चौहान पर जानलेवा हमला कर दिया, उक्त हमले में दोनों युवक लहूलुहान होकर कॉलोनी में गिर पड़े, तो अफरा तफरी मच गई, इसी दौरान कॉलोनी वाले पहले दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लेकर आए, जहां से उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया, इसके बाद चोटिल युवकों को परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां विशाल शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने हायर सेंटर को रेफर कर दिया, विशाल को नाजुक स्थिति में वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस के माध्यम से राम मूर्ति ले जाया जा रहा है, शाम 8 बजे तक भी युवक को होश नहीं आया था। घायल विशाल शर्मा की मां विमला देवी ने कोतवाली में ताहिर देते हुए कहा है कि विशाल अपने घर से झोपड़ पट्टी 25 एकड़ लालकुआँ में अपनी बुआ से मिलने गया था। इस बीच झोपड़ पट्टी 4 न0 ट्यूबैल के पास मौजूद लवकुश, राजकुमार और आकाश कुशवाहा निवासी 25 एकड़ कालोनी लालकुआँ द्वारा मिलकर उसके बेटे को किसी भारी भरम चीज से मारा व जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज भी की, इसके बाद से उसका पुत्र बेहोश है जिसे हायर सेंटर उपचार के लिए ले जाया जा रहा है, महिला का कहना है कि आरोपी आये दिन कॉलोनी में ग्रुप बनाकर बैठते है तथा लोगो के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है उन्होंने कहा की गुंडई करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पता चला है कि इससे पूर्व गत रात्रि भी उक्त आरोपियों ने वार्ड नंबर 1 निवासी किशोर की भी बेरहमी से पिटाई लगाई है।
फोटो परिचय -25 एकड़ कॉलोनी में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल विशाल शर्मा

To Top