उत्तराखण्ड

हल्द्वानी अस्पताल से लौट रहे परिजनों की कार रास्ते में हुई दुर्घटनाग्रस्त………… लालकुआं की महिला समेत भाई-बहन की दर्दनाक मौत……………. दोनों परिवारों में मचा कोहराम……………….

हल्द्वानी। पिता की बरसी में शामिल होकर हल्द्वानी से लौटते समय खाई में कार गिर गई, उक्त दुर्घटना में बेटे-बेटी की मौत हो गयी, पिता की पहली बरसी वाले दिन सड़क हादसे में बेटे और बेटी की भी मौत होने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। भाई- बहन हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती अपनी बड़ी बहन को देखकर बरेली में हाफिजगंज क्षेत्र के भंडसर स्थित घर लौट रहे थे। हादसा, कार चला रहे भाई की झपकी आने की वजह से हुआ। एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं कोतवाल अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित....................

भंडसर निवासी मुन्ने बक्श (30), बहन मिस्कीन (40) और परिवार के अन्य लोगों के साथ कार से हल्द्वानी में बड़ी बहन खुशनुमा को देखने अस्पताल गए थे। कार मुन्ने का भाई मेहंदी हसन चला रहा था। पिता की बरसी के चलते उक्त परिवार वाले कार्यक्रम में शामिल होने आए थे,

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट नैनीताल ने चैंपियन और उमेश कुमार प्रकरण का लिया स्वतः संज्ञान………………. इन अधिकारियों को दिए यह सख्त आदेश…………………….

चालक को झपकी आने से सेंथल मार्ग पर हुआ हादसा

ये लोग मंगलवार की रातरात में ही वहां से चल पड़े थे। पुलिस के अनुसार सुबह चार बजे सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास कार सड़क किनारे खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में व्यवसाय कर रहे इस शातिर ने बाजपुर से आई पुलिस को देखकर लगाई दौड़.................... 1 किलोमीटर तक छकाया............. फायरिंग की चर्चा.................

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को बाहर निकाला। मुन्ने बक्श और मिस्कीन की मौत हो चुकी थी। मेहंदी हसन, बन्ने बक्श, उनकी पत्नी सीमा और रिश्तेदार यूनुस गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिस्कीन की ससुराल लालकुआं में है। ससुराल वाले बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर चले गए। संवाद

To Top