उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता से हल्द्वानी की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर लालकुआं स्टेशन तिराहे पर डिवाइडर में चढ़ कर लटकी…………… अनहोनी टली………. देखें वीडियो………..

लालकुआं। बिंदुखत्ता से हल्द्वानी की ओर को जा रही कार अनियंत्रित होकर रेलवे स्टेशन तिराहे पर डिवाइडर में चढ़कर सड़क में लटक गई, सौभाग्य से उक्त दुर्घटना में कार सवार कोई भी जख्मी नहीं हुआ, लगभग आधा घंटे से क्षेत्रवासी उक्त कार को डिवाइडर से उतरने की जुगुत में लगे हुए हैं

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन्मदिन पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को दी यह बेहतरीन सौगात............ 91 करोड़ 64 लाख रुपए से शुरू हुआ यह बहु प्रतिक्षित कार्य.................

, परंतु लगता है कि उक्त कार क्रेन के द्वारा ही निकाल जाएगी। शाम को लगभग 9:15 बजे बिंदुखत्ता की ओर से आई कार हल्द्वानी की ओर को जा रही थी जैसे ही कार स्टेशन तिराहे पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई, सौभाग्य से घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था तथा कार में सवार सभी लोग भी सुरक्षित बच गए, उन्हें जैसे तैसे कार से नीचे उतर गया, डिवाइडर में फंसी कार को नीचे उतारने के आधे घंटे से प्रयास चल रहे हैं, परंतु वह अब तक नहीं उतर पाई है, उक्त कार को देखने तमाशाबीनो की भारी भीड़ मौके पर लगी हुई है।

To Top