हल्द्वानी। शहर के एक निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा की इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर उसमें छात्र छात्रा की फोटो लगाकर फोटो लगा दी। इसके बाद छात्रा के परिचितों को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। कुछ दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी इंस्टाग्राम आइडी हैक कर उसकी फोटो का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर इस्तेमाल किया। इसके बाद रिश्तेदारों, दोस्तों व अन्य लोगों को अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए। पीड़िता ने मानसिक व सामाजिक रूप से क्षति होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। माई सिटी रिपोर्टर