हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं जहां एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, योगी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं, कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके लिए कार्यकर्ता जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को योगी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं।पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के प्रदेश के मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी, और करीब 1 लाख से अधिक लोग उनकी जनसभा में उद्बोधन को सुनने आएंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, गोपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से कार्यकर्ताओं में जोश के साथ-साथ आम लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है, योगी आदित्यनाथ के हल्द्वानी आने से भारतीय जनता पार्टी को और ऊर्जा मिलेगी, उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट 5 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ऐतिहासिक काम किया है यही कारण है कि लोगों में सांसद अजय भट्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था है।