उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में वन विभाग समेत तमाम विभागों द्वारा की जा रही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री धामी ने रोक लगाते हुए जारी किया यह आदेश……….. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो…………..

लालकुआं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में विभिन्न विभागों की भूमि में किए गए अतिक्रमण को लेकर उसे तत्काल ध्वस्त करने के आदेश पर रोक लगाते हुए आज वीडियो जारी कर सभी विभागों को निर्देश दिए कि बिना जांच पड़ताल के कोई भी अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई न करें। उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद के नाम पर जिन लोगों द्वारा जगह-जगह प्रतीक खड़े किए गए हैं उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा वन विभाग, रेलवे विभाग समेत तमाम विभागों द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिये की जा रही कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि वह आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में वन एवं रेलवे भूमि पर उक्त विभागों द्वारा की जा रही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई को रोक लगाने की मांग की तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो का उक्त आदेश जारी कर दिया है। डॉ मोहन बिष्ट ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया। विदित रहे लालकुआं भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ने लालकुआं क्षेत्र में वन विभाग एवं रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों का उत्पीड़न पर रोक लगाने की क्षेत्रीय विधायक से मांग की थी, जिसके बाद ही विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री धामी से उक्त मांग की।

To Top