उत्तराखण्ड

कांग्रेस पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट……………. यह दिग्गज नेता लड़ेंगे यहां से चुनाव…………. पढ़े पहली लिस्ट…………

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया है, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पार्टी की पहली लिस्ट जारी की, लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। दरअसल अगले सात दिनों के अंदर 2024 की लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है, सूत्रों की मानें तो 7 चरणो में ये चुनाव हो सकता है। लेकिन उससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है, सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं, बीजेपी 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है, इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी लिस्ट जारी कर दी हैं।लिस्ट में 15 कैंडिडेट्स सामान्य वर्ग से हैं, जबकि 24 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के हैं, साथ ही पार्टी ने कम 50 से उम्र के 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया. 8 उम्मीदवार 50-60 साल के हैं. पार्टी ने कई बुजुर्ग नेताओं पर भी भरोसा जताया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरी बार केरल के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि पार्टी सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल को राज्य के अलाप्पुझा से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा मौजूदा सांसद शशि थरूर लगातार चौथी बार केरल के तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री साल 2009 से तिरुवनंतपुरम सीट से लगातार जीत रहे हैं।

To Top