उत्तराखण्ड

साइबर अपराधी लालकुआं, हल्दूचौड़ और बिन्दुखत्ता क्षेत्र के लोगों को झांसे में लेकर कर रहे यह साजिश………………. लालकुआं के मोबाइल शॉप में फोन कर की इतने हजार की ठगी…………….

लालकुआं। क्षेत्र में टेलीफोन द्वारा लोगों को झांसे में लेकर ठगी एवं ब्लैक मेंलिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यहां मोबाइल की दुकान में काम करने वाले युवक से साइबर अपराधी ने लगभग 20 हजार की ठगी कर ली, जिसकी सूचना पीड़ित युवक द्वारा तहरीर के माध्यम से कोतवाली लालकुआं में दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं एवं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर अचानक लोगों के फोन आ रहे हैं, जिसमें सामने वाला कुछ जाना पहचाना सा प्रतीत होता है, जो कि फोन पर निकटतम होने का ढोंग करते हुए उसे झांसे में लेने का प्रयास करता है, कई मामलों में मोबाइल वाले को झूठे मुकदमे में फंसाने जैसी धमकी भी देने की बात सामने आई है, यहां मुख्य बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान के कर्मचारी को साइबर अपराधी द्वारा झांसे में लेकर उससे 20 हजार रूपये अपने खाते में डलवा लिए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के अनुसार पुलिस लंबे समय से विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र वासियों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरुक कर रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक एवं कोई भी बैंक खाते को लेकर ओटीपी इत्यादि नहीं मांगते हैं, इसके बावजूद कुछ लोग उनके झांसे में आ जा रहे हैं, उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि इस तरह के फोन कॉल आने पर संबंधित बैंक या कोतवाली पुलिस से संपर्क करें, बिना पुख्ता जानकारी के किसी भी लिंक में क्लिक करने से आर्थिक नुकसान हो सकता है।

To Top