हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था संभालने को शिक्षा विभाग ने पांच सहायक अध्यापकों की ड्यूटी लगा दी थी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया था, लेकिन गुरुजनों से ट्रैफिक संबंधित कार्य कराने का राजकीय शिक्षक संघ ने विरोध किया। संगठन के विरोध पर शिक्षा विभाग को बैकफुट पर आने पड़ा और शनिवार को डीईओ पुष्कर लाल टम्टा ने आदेश रद किए जाने का पत्र जारी किया है।
साथ ही ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षकों को नियुक्ति स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।