उत्तराखण्ड

लालकुआं नगर में लगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में इन योजनाओं को लेकर हुई व्यापक चर्चा………….. यह बात कह गए अधिकारी…………

लालकुआं। लालकुआं पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित विभिन्न विभागों के शिविर में तमाम अधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट की उपस्थिति में अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, कार्यक्रम में दर्जनों लोगों के आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड बनाए गए, तथा स्वास्थ्य विभाग ने 100 से अधिक लोगों की ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन यहां वार्ड नंबर एक स्थित साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण में किया गया, इस दौरान लगाए गए विभिन्न विभागों के शिविर में मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र वासियों को दी, तथा जिज्ञासु लोगों द्वारा मांगी गई जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराते हुए उसके क्रियान्वयन के सुझाव भी बताए गए, शिविर में पहुंचे विभागों में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, जिला उद्योग केंद्र, विभिन्न बैंकों के अधिकारी उत्तराखंड जल संस्थान, शहरी विकास विभाग, उरेडा विभाग और भारतीय सूचना सेवा के नोडल अधिकारी राजेश सिन्हा ने अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी बिंदुवार क्षेत्र वासियों को दी, साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने के संबंध में जानकारी भी मुहैया कराई, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने आह्वान किया कि तमाम विभागीय योजनाओं की जानकारी होने पर ही उसका लाभ उठाया जा सकता है, उन्होंने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का वह लाभ उठाएं, कार्यक्रम के आयोजन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, रामबाबू मिश्रा, दीवान सिंह बिष्ट, कैलाश चंद्र पंत, लाल चंद्र सिंह, विनोद श्रीवास्तव, मनीष सिंह बोरा, प्रमांशु श्रीवास्तव, सुरेंद्र लोटनी, अरुण जोशी, विनोद श्रीवास्तव, राजलक्ष्मी पंडित, तारा पांडे सहित
विभिन्न विभागों के अधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा, डॉ अजय दीक्षित, विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद सहित दर्जन भर से अधिक विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान शिविर में नहीं पहुंचने वाले विभागों को लेकर विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नदारद रहने वाले विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही अधिकारियों को आगाह किया कि शिविर में वही अधिकारी पहुंचे जो विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी रखते हो।

फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते विधायक डॉ मोहन बिष्ट

To Top