उत्तराखण्ड

लालकुआं में घर की जर्जर दीवार रेस्टोरेंट स्वामी के ऊपर आ गिरी……. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती…….

लालकुआं। अपने मकान की मरम्मत का कार्य करने के दौरान यहां वार्ड नंबर पांच निवासी रेस्टोरेंट स्वामी के ऊपर घर की दीवार गिर जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 5 में नूर होटल के स्वामी तन्नू खान उम्र 40 वर्ष अपने वार्ड नंबर 5 में ही स्थित घर के मकान में मरम्मत का कार्य करवा रहे थे, इसी दौरान अचानक घर की जर्जर दीवार उनके ऊपर आ गिरी, जिससे तन्नू खान बुरी तरह जख्मी हो गए, उनके चेहरे हाथ पांव और कमर में गंभीर चोट आई है, जिन्हें तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे द्वारा गंभीर रूप से जख्मी रेस्टोरेंट स्वामी का उपचार किया जा रहा है।

To Top