उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में इस दिन से शुरू होगा कुमाऊं का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र…………… अब क्षेत्र में आतंक मचा रहे नशेड़ियों को सुधारना होगा आसान………………

हल्द्वानी। युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए समाज कल्याण विभाग पांडेनवाड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के परिसर के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में कुमाऊं का पहला सरकारी नशामुक्ति केंद्र शुरू करने जा रहा है। अगले महीने से सेंटर में नशे की गिरफ्त में आए लोगों का निःशुल्क इलाज और काउंसलिंग की जाएगी।

94 लाख से इस भवन में 33 कमरों को सुसज्जित किया जा रहा है। भवन में रसोई घर, मेस, वार्डन रूम, मीटिंग रूम और काउंसलिंग हॉल भी बनाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम की ओर से अब तक 70 फीसदी से ज्यादा काम कर लिया है। केंद्र में आने-जाने के लिए तीन गेट बनाए गए हैं। विभाग अनुसार शेष कार्य पूरा होने में एक माह का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आवारा पशुओं ने मचाया आतंक……….. क्षेत्र पंचायत सदस्य और व्यापार मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से एसडीएम को सौपा ज्ञापन……………. इस मांग के साथ दी यह चेतावनी…………..

सरकारी नशामुक्ति केंद्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पर्यवेक्षण संमिति की ओर से हर माह निरीक्षण किया जाएगा। पांडेनवाड़ के एएनएम ट्रेंनिग सेंटर के भवन में कुमाऊं का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र तैयार किया जाना है। भवन में सौदर्याकरण का कार्य जनवरी के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र का संचालन शुरू हो जाएगा। – दीपांकर घिल्डियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, नैनीताल

To Top