लालकुआं। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं नगर पंचायत के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, 72 वर्षीय सत्यनारायण शर्मा के निधन से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर चार में कोतवाली के ठीक बगल में निवास करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी एवं लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने लंबी बीमारी के बाद अपने आवास में ही प्रातः तड़के अंतिम सांस ली, उनके निधन से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, शुक्रवार को शोक स्वरूप नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, तथा दोपहर बाद उनकी शव यात्रा निकाली गई, और मुक्तिधाम श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके पुत्र ब्रह्म दत्त शर्मा, महेंद्र शर्मा और अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से मुखाग्नि दी। उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, लाल चंद्र सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, चौधरी सर्व दमन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, धन सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, लक्ष्मण खाती, जीवन कबड्वाल, दीवान सिंह बिष्ट, जगदीश अग्रवाल, कमलेश यादव, हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, दिनेश लोहानी सहित भारी संख्या में क्षेत्र वासियों ने गहरा दुख व्यक्त किया।
फाइल फोटो- सत्यनारायण शर्मा