नैनीताल । दोस्तों के साथ माल रोड में घूम रही युवती द्वारा पुलिस में की गई एक युवक की शिकायत से हड़कंप मच गया। यहां एक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत युवती को पूर्व प्रेमी ने दोस्तों के साथ घूमते देखा तो इसकी सूचना फोन से उसके स्वजन को दे दी। इस पर स्वजन ने युवती को फटकार लगा दी। युवक की इस हरकत से गुस्साई युवती शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ निवासी युवती नैनीताल में किराए के मकान रहकर अध्ययन करती है। बुधवार शाम वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मालरोड पर घूम रही थी। यह बात युवती के पूर्व प्रेमी को नागवार गुजरी तो उसने युवती के स्वजन्न को फोन मिला दिया। आरोप है कि फोन पर उसने युवती के स्वजन को भड़का दिया। इस पर युवती के स्वजन ने बेटी को फोंन कर उसकी जमकर लताड़ लगाई। इससे क्षुब्ध युवती संबंधित युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गई। युवती ने आरोप लगाए कि युवक उसकी निजी जिंदगी में दखलअंदाजी कर स्वजन को भड़का रहा है। बाद में युवक के माफी मांगने पर दोनों में समझौता हो गया।
