देहरादून। अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड देहरादून डॉ मुकुल कुमार सती द्वारा नैनीताल जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ऑटोमेटिक रियल टाइम सिस्टम के अंतर्गत तमाम विद्यालयों को 30 जून तक सत प्रतिशत दैनिक सूचना के लक्ष्य के अनुरूप उनके द्वारा अत्यंत कम विद्यालयों की दैनिक सूचना भेजी जा रही है, गत मई माह मैं मात्र 54% नैनीताल जनपद से दैनिक सूचना भेजी गई है, जबकि इससे पूर्व की इससे भी कम है, भेजे गए कारण बताओं नोटिस में कहां गया है कि तीन दिन के भीतर उनके द्वारा स्पष्ट जवाब भेज दिया जाए, अन्यथा की स्थिति में वह व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे।