उत्तराखण्ड

सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से जख्मी दो लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्वानी के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो अस्पताल प्रशासन ने 12 घंटे बाद थमा दिया 66 हजार रुपए का बिल………… जख्मी युवकों के होश उड़े…………

हल्द्वानी। नगर में स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल पर प्रयागराज के दो पर्यटकों ने मनमानी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दो कारों की भिडंत में उन्हें मामूली चोट आई। डायल 112 ने उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाने के बजाय निजी अस्पताल पहुंचा दिया। वह कार से उतरकर खुद चलकर अस्पताल में पहुंचे। सुबह अस्पताल प्रशासन ने 66 हजार रुपये का बिल थमा दिया। बुधवार देर शाम लामाचौड़ क्षेत्र में दो कारों में भिड़ंत हो गई थी। इसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी पांच पर्यटक व रामपुर निवासी चार युवक-युवतियां घायल हुए थे। हादसे में घायल प्रयागराज के अनुपम मिश्रा व विशेष तिवारी ने बताया कि उन्हें मामूली चोट थी। पुलिस प्राथमिक उपचार के लिए नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले गई। आरोप है कि दोनों को डाक्टर ने जबरन बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। सुबह होश आया तो उन्होंने स्वयं को बेड पर पाया। अनुपम ने बताया उन्हें डाक्टर ने उपचार के नाम पर 45 हजार व विशेष को 21 हजार का बिल दे दिया। इस संबंध में उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

To Top