उत्तराखण्ड

हाईवे की फोर लेंन बनने वाली संस्था ने लालकुआं बाजार के पास बीच सड़क में खोद डाला विशालकाय गड्ढ़ा………. स्कूटी सवार उसमें घुसने से हुआ चोटिल………….. गंभीर दुर्घटना का खतरा मंडराया……….. देखें वीडियो…………..

लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लालकुआं और हल्द्वानी के बीच बनाए जा रहे फोरलेन निर्माण के दौरान आज लालकुआं मुख्य बाजार के समीप एनएच की कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क के बीचों बीच एक विशालकाय गड्ढा खोद दिया गया, जिसमें गिरकर एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है, खोदे गए उक्त विशालकाय गड्ढे में गिरने से रात्रि में अन्य कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

तथा गंभीर जानलेवा घटना घटित हो सकती है। नगर के फ्लाईओवर से उतरने के बाद जैसे ही बाजार शुरू होता है भारतीय स्टेट बैंक के समीप सड़क के बीचों बीच आज सोमवार की दोपहर को हाईवे की कार्यदायी संस्था द्वारा खोदा गया उक्त विशालकाय गड्ढ़ा अंधेरा होते ही खतरनाक हो गया है, अंधेरे में कई वाहन उक्त गड्ढे में गिर चुके हैं, जिसमें दो पहिया वाहन सवार चोटिल होने के साथ-साथ वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, परंतु देर रात तक उक्त गडढों की शुध लेने वाला कोई नहीं था।

To Top