उत्तराखण्ड

लालकुआं पुलिस ने हाईवे में दौड़ते पकड़े एक ही नंबर के दो हाइवा ट्रक……….. वाहन स्वामी के के खिलाफ इन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज…………. अब होगी यह कार्रवाई…………

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने एक ही नंबर के दो वाहनों( हाईवा ट्रक) को जब्त करते हुए वाहन स्वामी के खिलाफ कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी करने की संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस कर्मी डिपो संख्या 4 और 5 के बीच में वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें लालकुआं की ओर से तेज गति से हाइवा ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे रोककर वाहन की जांच की गई तो ई- मशीन से देखने पर उक्त हाईवा ट्रक मोहम्मद मोहसिन निवासी संजय नगर हाथीखाना लालकुआं के नाम दर्ज था, जबकि इससे पूर्व पुलिस ने डिपो संख्या 4 के समीप एक गाड़ी की जांच की तो उसका नंबर यूके 04 सीए- 0948 था, जबकि पुनः जांच के लिए रोकी गई गाड़ी का नंबर भी यूके 04 सीए- 0948 ही पाया गया। इसी बीच उक्त गाड़ी का चालक जिसने अपना नाम धन सिंह निवासी आनंदपुर उधम सिंह नगर बताया वह मौका देख कर जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने एक ही नंबर के उक्त दोनों वाहनों को जप्त कर कोतवाली लालकुआं में खड़ा कर दिया, तथा मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी की ओर से आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहन चेकिंग करने वाली टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी और यातायात उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना सहित ट्रैफिक एवं कोतवाली पुलिस कर्मी शामिल थे।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस टीम हाईवे में डिपो संख्या 4 और 5 के बीच चेकिंग कर रही थी एक हाईवे ट्रक की जांच कर कुछ ही समय बीता था तभी उसी नंबर का दूसरा हाईवा ट्रक भी मौके पर पहुंच गया, पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो परिचय- लालकुआं पुलिस द्वारा पकड़े गए एक ही नंबर के दो हाइवा ट्रक

To Top