उत्तराखण्ड

लालकुआं पुलिस ने नगर के व्यापारी को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों दबोचा……………… नगदी भी की बरामद…………… .

  लालकुआं। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर की जा रही कार्यवाही के तहत 

श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0सी0 फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था/ सट्टे की खाई बाडी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चैकिंग के दौरान दिनांक- 06.06.2024 को मेन बाजार लालकुआं से रिंकल खुराना पुत्र महेंद्र खुराना निवासी आजादनगर लालकुंआ को 4600 रु की सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए मय सट्टा पर्ची,गत्ता व पेन के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

To Top