लालकुआं। लंबे समय से लालकुआं से हल्द्वानी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के जगह जगह क्षतिग्रस्त होने के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शुक्रवार की दोपहर बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने
स्वयं हाईवे में पहुंचकर कार्यदाई संस्था से सड़क निर्माण शुरू कराया।
विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बेरीपड़ाव में हाईवे में पहुंचने के बाद मौके पर खड़े होकर कार्यदाई संस्था से डामरीकरण कार्य शुरू करवाया, इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी देखी, विधायक ने मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव और हल्दूचौड़ मे लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों का स्वयं खड़े होकर डामरीकरण कराया। इस दौरान विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि आज मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव और हल्दूचौड़ में क्षतिग्रस्त सड़कों पर डामरीकरण किया गया, कल प्रातः लालकुआं में अवंतिका कुंज देवी मंदिर के सामने, गोरापड़ाव, तीनपानी, लालकुआं पन्तनगर बाई पास तक टूटी सड़क का मरम्मत का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से हाईवे में 200 करोड़ की लागत से विधिवत सीसी रोड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जबकि वर्तमान में दो करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत का कार्य चल रहा है।
फोटो परिचय- लालकुआं से हल्द्वानी के बीच हाईवे में टूटी सड़क पर डामरीकरण करवाते विधायक डॉ मोहन बिष्ट