उत्तराखण्ड

लंबे समय से लालकुआं पुलिस को दे रहा था गच्चा…………. पुलिस ने ऐसा जाल फेंककर दबोचा इस नशा माफिया को………….

लालकुआं। कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 23 लीटर कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार ***

-/-संक्षिप्त विवरण:-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना से रिटायरमेंट में मिले 28 लाख रुपए शेयर मार्केट में डूबे तो पूर्व फौजी ने हल्द्वानी में शुरू कर दी लूटपाट.............. पुलिस ने इस तरह पकड़ा रंगे हाथों.................

श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 13.05.2024 को आसिफ मोहम्मद पुत्र शराफत अली निवासी 02 किमी बिन्दूखत्ता लालकुआँ नैनीताल उम्र-24 वर्ष से 23 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात से लालकुआं में रेल यातायात हुआ बुरी तरह प्रभावित…………… रेल गाड़ियां जहां-तहां पटरी में जल भराव होने से फंसी……………… पढ़ें यह रेलगाड़ियां हो रही प्रभावित……………देखें वीडियों..............

गिरफ्तारी टीम

01-व0उ0नि0 द्वितीय दीपक बिष्ट

02-हे0कास्टेबल त्रिलोक सिंह

03-कास्टेबल चन्द्रशेखर

To Top