लालकुआं। बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाने के लिए प्रशासन से क्षेत्र के व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने गुहार लगाई है, उनका कहना है कि पेपर मिल के मुख्य द्वार के सामने स्थित दुकानों के आगे बना नाला बंद हो जाने के चलते क्षेत्र में दुर्गंध फैलने के साथ-साथ महामारी होने की आशंका को लेकर व्यापारियों के सिस्ट मंडल ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर अभिलंब नाले की सफाई करने की मांग की।
दर्जन भर व्यापारियों एवं समाजसेवियों को लेकर बन्द नाली को खुलवाने की को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे क्षेत्र वासियों ने बताया कि लालकुआँ रेलवे कासिंग से थोड़ा आगे पेपर मिल के मेन गेट से आगे तक बनी नाली काफी समय से बन्द पड़ी है, जिससे सम्बन्धित क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप एवं दुर्गन्ध एवं महामारी फैलने की आशंका से क्षेत्र के व्यापारी व आम जनता काफी परेशान है। उन्होंने अभिलंब उक्त बन्द पड़े नाले को खुलवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री बीना जोशी, गणेश दत्त नैनवाल, वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन नाथ गोस्वामी, नवीन चंद्र जोशी, जितेंद्र कुमार सिंह सहित कई व्यापारी शामिल थे। इस मौके पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि वह अभिलंब बंद पड़े नाले की सफाई करवायेंगी।
फोटो परिचय- बंद पड़े नाले की सफाई को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते क्षेत्रीय व्यापारी